जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को मामले में पत्र लिखकर जिले में चार क्षेत्रों में उच्च स्थानों पर हेलीपैड के लिए भूमि चयन करने के निर्दश दिए हैं। मानसून में बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील ऊधमसिंह नगर जिले में चार स्थायी हैलीपेड बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन मामले में सक्रिय हो गया है।
भूमि चयन होने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मानसून के सीजन में तराई में जलभराव व बाढ़ की संभावना रहती है। पूर्व के वर्षों में बाढ़ की स्थिति में राहत-बचाव के कार्य में हेलीकॉप्टरों की काफी जरूरत महसूस की गई है। जिले में अस्थायी तौर पर 45 से अधिक हेलीपैड चिह्नित कर इनमें हेलीकॉप्टर उतारने की सुविधा बनाई है।
अब तराई के ऊंचाई वाले स्थलों पर हेलीपैड बनाने की कवायद की जा रही है। जिससे बाढ़ जैसी स्थिति में हेलीपैड प्रभावित न हो और यहां से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सके। इसके देखते हुए जिले में काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज और खटीमा में चार स्थायी हेलीपैड बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 29 जून को आपदा प्रबंधन को लेकर की गई समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को इस संबंध में निर्देश दिए थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता लोनिवि स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।