पांच कॉलेजों ने गढ़वाल को छोड़ श्रीदेव सुमन विवि की ली संबद्धता
इस क्रम में सरकार ने कॉलेजों की ग्रांट रोकने की भी चेतावनी जारी की थी। आखिरकार सरकार के दबाव के बाद अब हरिद्वार के चार और एक टिहरी जिले के कॉलेज ने खुद को श्रीदेव सुमन विवि से सम्बद्ध करवा दिया है। इसमें बाल गंगा महाविद्यालय, सेन्दुल केमर, टिहरी के साथ ही हरिद्वार जिले के एसएमजेएन पीजी कॉलेज, हरिद्वार, हर्ष विद्या मंदिर रायसी, आरएम पीजी कॉलेज, गुरुकुल नारसन और केएल डीएवी पीजी कॉलेज रूड़की शामिल है।
गढ़वाल विवि से सम्बद्ध पांच अशासकीय कॉलेजों ने गढ़वाल विवि की सम्बद्धता छोड़ते हुए, खुद को श्रीदेव सुमन विवि से सम्बद्ध कर दिया है। श्रीदेव सुमन विवि ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार गढ़वाल विवि से सम्बद्ध 16 अशासकीय कॉलेजों पर लंबे समय से केंद्रीय विवि श्रीनगर गढ़वाल की सम्बद्धता छोड़ते हुए, राज्य विश्वविद्यालय श्रीदेव सुमन की सम्बद्धता लेने का दबाव बनाए हुए थी।