देहरादून। मोती बाजार, कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह बेकरी की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रूपये का सामान एवं अन्य कई वस्तुएं पल भर में राख कर गयी। आग और धुएं से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। खासकर दुकान की ऊपरी मंजिल में आवास और आसपास की दुकानदार बड़ी घटना को भांपते हुए घर और दुकान खाली करने की तैयारी करने लगे। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर पहुंची फायर की तीन गड्डियों ने आग पर बड़ी सिरकत से काबू पाया। आग के कारणों का पता सिलेंडर फटने से लगी।
देहरादून पुलिस एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि दुकान शैलेश वासन निवासी बलबीर रोड की है। वासन सुबह दुकान में ही थे और उनके कर्मचारी गैस पर आलू उबाल रहे थे। इसी बीच सिलेण्डर में आग लग गई और देखते ही देखते आग इतनी फैल गयी कि आग बेकाबू हो गई और पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। दमकल की 3 गाड़ियों ने 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।