नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि फेसबुक द्वारा अवांछनीय तरीके से भारत की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से मीडिया, बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और साथ ही सोशल मीडिया पर विचारों के आदान-प्रदान का समर्थन करती है।
उल्लेखनीय है कि इस तरह की बात सामने आई है कि फेसबुक के 5 करोड़ उपयोक्ताओं का डाटा चोरी हुआ है और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान निजी डाटा इस्तेमाल किया गया। यह मामला सामने आने के बाद फेसबुक इंक से जवाब मांगा गया है।