भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान मीडिया मीडिया नियामक प्राधिकरण ने बुधवार को भारतीय टीवी और रेडियो सामग्री पर शुक्रवार से पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रतिबंधन का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने संघीय सरकार के निवेदन के बाद 21 अक्टूबर से भारतीय मीडिया सामग्री पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया है। इस पाबंदी को शुक्रवार दोपहर तीन बजे से लागू कर दिया जाएगा। और जो भी रेडियो या टेलीविजन पाकिस्तान में इसका उल्लंघन करेंगे उसका लाइसेंस बिना किसी कारण बताओ नोटिस के निलंबित कर दिया जाएगा।
प्राधिकरण ने 2006 में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की ओर से भारतीय मीडिया को दिए गए एकतरफा अधिकार को भी समाप्त करने का निर्णय किया है।