ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बनेगी ई-विधानसभा
सचिवालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
ई-कैबिनेट शुरू करने के बाद उत्तराखंड सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में ई-विधानसभा बनाने जा रही है। इधर, अब तक सचिवालय के सत्रह अनुभाग ई-ऑफिस हो चुके हैं।
पर्यावरण और मानव के बीच कैसे संतुलन बना रहे, इस दिशा में अनुसंधान की जरूरत है। त्रिवेंद्र ने कहा कि ब्लॉक स्तर तक जितने भी दफ्तर हैं, इन्हें ई-ऑफिस बनाने का प्रयास जारी है।
उन्होंने उत्तराखंड राज्य की पर्यावरण रिपोर्ट की बुक का भी विमोचन किया। इस मौके पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, प्रमुख सचिव आनंदबर्धन और पीसीसीएफ जयराज मौजूद रहे।