दुर्घटनावश डूबने के कारण हुयी श्रीदेवी की मौत

दुबई। रूपहले पर्दे की खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी की आकस्मिक मौत के मामले को आज एक नाटकीय मोड़ देते हुए दुबई की सरकार ने कहा कि उनकी मौत होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई। उनका पार्थिव शरीर लाने में और देरी हो सकती है क्योंकि दिल्ली पुलिस ने भारतीय दूतावास से कहा है कि अभिनेत्री का शव सुपुर्द करने से पहले एक और ‘‘मंजूरी’’ मिलनी बाकी है। यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा कि दुबई पुलिस एक और ‘‘मंजूरी’’ मिलने के बाद ही शव सुपुर्द कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की ‘‘मंजूरी’’ की जरूरत है।

सूरी ने कहा, ‘यह उनकी आंतरिक प्रक्रिया है। हमें नहीं जानते।’ दुबई सरकार ने ट्विटर पर लिखा कि पुलिस ने मामला ‘दुबई लोक अभियोजन’ को सौंप दिया है जो इस तरह के मामलों में अपनायी जाने वाली कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगा। दुबई सरकार के मीडिया अधिकारी ने ट्विटर पर कहा, ‘पोस्टमार्टम विश्लेषण होने के बाद दुबई पुलिस मुख्यालय ने आज बताया कि भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत उनके होटल के कमरे में बाथटब में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई।’

दुबई के अखबार खलीज टाइम्स ने अपनी एक खबर में कहा कि कल दोपहर (स्थानीय समयानुसार) शव पर लेप लगाया जा सकता है। अभिनेत्री का शव लाने की प्रक्रिया तेज करने के लिए भारतीय दूतावास एवं वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के साथ प्रयास कर रहे हैं। यह साफ नहीं हुआ है कि 54 वर्षीय अभिनेत्री किस कारण से बेहोश हुईं और क्या दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत की शुरूआती खबर सच है। उनकी मौत से पूरे देश में उनके प्रशंसक और फिल्म जगत हैरान है।

दुर्घटनावश डूबने की इस ताजा खबर से श्रीदेवी की मौत को लेकर बना रहस्य और गहरा गया है। उनके परिवार ने अभिनेत्री की मौत के बाद दिए गए शुरूआती बयान के बाद से कुछ नहीं कहा है और मीडिया से दुख के इस समय में उन्हें अकेला छोड़ देने का अनुरोध किया है। श्रीदेवी के परिवार में उनके पति फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दो बेटियां हैं। दुबई के अखबार गल्फ न्यूज ने आज एक खबर में कहा कि श्रीदेवी की मौत नशे की हालत में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुई।

अखबार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यूएई सरकार की फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताई गई है। पोस्ट के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की एक कॉपी भी लगाई गई है, जिसपर यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई के निवारक दवा निदेशक की मुहर लगी है। अखबार ने अपनी खबर में अदाकारा का पूरा नाम ‘श्रीदेवी बोनी कपूर अय्यपन’ उनके पासपोर्ट का नंबर, हादसे की तारीख और मौत की वजह बताई है।

गल्फ न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ‘फोरेंसिक रिपोर्ट में केवल डूबने की बात कही गयी है, इसलिए हादसे से जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाने की अब भी कोशिश की जा रही है।’ यह पूछे जाने पर कि शव कब देश लाया जा सकता है, सूरी ने कहा कि कोई समयसीमा देना मुश्किल है क्योंकि यूएई के अधिकारी अपनी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।

54 वर्षीय अभिनेत्री को भारतीय फिल्म जगत की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता है। उनका शनिवार की रात को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था। वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने यहां आई थीं। खबरों के अनुसार रिलायंस कॉम्युनिकेशंस (आरकॉम) के प्रमुख अनिल अंबानी ने अपने निजी विमान में अभिनेत्री का पार्थिव शरीर देश लाने की पेशकश की है।

श्रीदेवी के आकस्मिक मौत से हैरान फिल्म जगत के लोग और प्रशंसक आज उनके देवर अभिनेता अनिल कपूर के घर पहुंचे। अनिल के बंगले पर माहौल गमगीन रहा, जहां श्रीदेवी और उनके पति बॉनी कपूर की बेटियां खुशी और जाह्णवी कल से रह रहे हैं। अनिल बोनी के छोटे भाई हैं। अपना दुख जाहिर करने के लिए अनिल के घर जाने वालों में फिल्मकार फराह खान, करन जौहर, फरहान अख्तर, रितेश सिद्धवानी, रेसूल पुकुट्टी, सरोज खान और हनी ईरानी समेत अन्य लोग शामिल थे।

जबर्दस्त कामयाब रही ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी का निर्देशन करने वाले शेखर कपूर भी मौजूद थे। उनके अलावा तब्बू रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, अक्षरा, श्रुति हासन, अमीशा पटेल, दिव्या दत्ता और सारा अली खान भी अनिल के घर गए। अनिल के आवास जाने वालों में अभिनेत्री से सियासतदां बनीं जयाप्रदा र्और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह भी प्रमुख रहे। श्रीदेवी ने ‘हिम्मतवाला’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चांदनी’, ‘सदमा’, ‘नागिन’ और ‘चालबाज़’ जैसी फिल्मों में अपनी यादगार प्रस्तुति से दर्शकों को मोहित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *