यरूशलम। इजराइल का एक एफ-16 लड़ाकू विमान आज सीरिया में कुछ ईरानी ठिकानों पर हमला करने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक प्रवक्ता ने बताया कि सीरिया की सीमा से एक ड्रोन के आने के बाद जवाबी कार्रवाई की जा रही थी।
इजराइल की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जोनथन कोनरिकस ने ट्वीट किया, ‘आईडीएफ (इजराइली सुरक्षाबल) ने सीरिया में ईरानी नियंत्रण प्रणाली को निशाना बनाया, जिसने इजराइली हवाई सीमा में यूएवी (ड्रोन) भेजा था।
सीरिया की ओर से विमान को मार गिराने के लिए किये गऐ हमलों में इजराइल का एक एफ16 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित।’