ऊर्जा निगम के उपनल कर्मियों को भी दीवाली बोनस, ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के आश्वासन बाद कर्मी खुश
कर्मियों ने हालिया मानदेय संशोधन को नाकाफी करार दिया। कहा कि कैबिनेट उपसमिति की रिपोर्ट को दोबारा कैबिनेट में लाकर मंजूर कराया जाय। ऊर्जा मंत्री ने बोनस की मांग पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बाकी मांगों पर भी विचार करने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री हेमंत सिंह रावत, ऊर्जा इकाई के अध्यक्ष विनय प्रसाद, सुभाष डोभाल, मंजू तिवारी, पिंकी, ललित नेगी, अरुण कुमार, अनिल कुमार, शकील, दिशांत पुंडीर, संतोष, मनोज राणा, प्रवीण चौहान आदि शामिल रहे।
ऊर्जा निगम में कार्यरत उपनल कर्मियों को दीवाली का बोनस मिल सकता है। ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रॉवत ने इडके संकेत दिए। शनिवार को उपनल कर्मचारी महासंघ की ऊर्जा इकाई के प्रतिनिधि मंडल ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। कर्मचारियो ने ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों में नियमित कर्मियों के समान उपनल कर्मियों को भी बोनस सुविधा की मांग की। साथ ही मंहगाई भत्ते की ठोस व्यवस्था लागू करने का अनुरोध किया।