उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालु हालात सुधरने पर ही कर सकेंगे चारधाम यात्रा
अभी राज्य के भीतर के लोगों को ही चार धाम दर्शन की मंजूरी दी गई है। 19 हजार से अधिक लोग पास बनवा चुके हैं। सात हजार के करीब दर्शन भी कर चुके हैं। राज्य से बाहर के लोगों की ओर से लगातार जानकारी ली जा रही है, लेकिन अभी उन्हें मंजूरी नहीं दी जा रही है। संभावना जताई जा रही थी कि सितंबर में कोरोना संक्रमण की स्थिति सुधरने के बाद चार धाम यात्रा खोलने को लेकर सरकार फैसला ले सकती है। लेकिन अभी कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार चार धाम के मामले में बेहद सतर्कता बरत रही है।
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद ही राज्य से बाहर के लोगों को चार धाम दर्शन की मंजूरी मिलेगी। अभी सरकार किसी भी तरह की जल्दबाजी के मूड में नहीं है। उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने कहा कि सितंबर में सभी के लिए यात्रा खोलने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।
बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि सितंबर में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति का आंकलन होगा। उस दौरान कोरोना को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की क्या गाइड लाइन रहती है, उसी के अनुरूप फैसला लिया जाएगा। राज्य से बाहर के लोगों को यात्रा की मंजूरी तभी दी जा सकती है, जब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में होगी। इससे पहले किसी भी तरह की कोई मंजूरी नहीं दी जाएगी।