अनलॉक-1 में जांच के साथ संक्रमित व रिकवरी दर बढ़ी

अनलॉक-1 में जांच के साथ संक्रमित व रिकवरी दर बढ़ी

एक जून से शुरू हुई अनलॉक-1 में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए नतीजे सकारात्मक रहे हैं। लेकिन एक जून के बाद कोरोना संक्रमित 36 लोगों की मौत चिंतित करने वाली है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमितों की मौत का कारण कोरोना नहीं, बल्कि अन्य बीमारी रही है।

30 जून को अनलॉक-1 खत्म हो गया है और एक जुलाई से अनलॉक-2 शुरू हो जाएगा, लेकिन अनलॉक-1 में प्रदेश में जहां कोविड सैंपलों की जांच में 61 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं संक्रमित मामले और रिकवरी दर में वृद्धि हुई है। एक माह के भीतर 1975 कोरोना संक्रमित मामले और 2129 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रदेश में 15 मार्च से 31 मई यानी लॉकडाउन से पहले और लॉकडाउन-4 तक कुल 23452 सैंपल की जांच की गई थी, लेकिन अनलॉक 1 में एक से 30 जून तक 37291 सैंपलों की जांच की गई। लॉकडाउन की तुलना में यह 61 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह अनलॉक 1 से पहले प्रदेश में 906 संक्रमित मामले थे।

एक माह के भीतर 1975 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 2129 संक्रमित मरीज ठीक हुई। कोरोना आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि अनलॉक1 की एक माह की अवधि में रिकवरी दर में काफी सुधार हुआ है।

जिले के चार इलाके पाबंदी से मुक्त

कोरोना के मरीज मिलने के बाद पाबंद किए दून तथा विकासनगर के दो-दो इलाके पाबंदी से मुक्त हो गए हैं। मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए।

जिलाधिकारी ने बताया कि तीन जून को विकासनगर के हड़ोवाला अशोक आश्रम तथा ग्राम सभा पसौली मौजा में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया था, जिसके बाद वहां के आसपास के मकानों को पाबंद कर दिया गया था। इसी तरह देहरादून के बसंत विहार फेज-2 ट्रांसफार्मर वाली गली, बलजीत सिंह सरदार वाली गली खुड़बुड़ा में भी एक जून को ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे।

जिसके बाद संक्रमित पाए गए लोगों के घर के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। पिछले 28 दिन से इन इलाकों में कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। मौजूदा समय में 19 कंटेनमेंट जोन हैं। देहरादून में 12, ऋषिकेश में 5, डोईवाला दो कंटेनमेंट जोन हैं।

कंटेनमेंट जोन

हर श्रीनाथ गली खुड़बुडा, नवीनमंडी निरंजनपुर, जॉन ढाबाकैंट रोड मोथरोवाला, विवेक विहार क्लमेंटटाउन, सांईलोक लेन-2 बसंत विहार, स्माइली बुक डिपो वाली गली,राम विहार बल्लूपुर,पूर्वी पटेल नगर,चमनपुरी, 16 मोहिनी रोड डालनवाला, गोविंदगढ़, 202 ईदगाह चकराता रोड।

ऋषिकेश के कंटेनमेंट जोन 

रेलवे रोड, विलेज गढ़ी मयचक,गली नं.4 भागीरथी पुरम चोपड़ा फार्म श्यामपुर,विलेज खंड,मुख्य सब्जी मंडी।

डोईवाला के कंटेनमेंट जोन

जौलीग्रांट देहरादून वार्ड-5 बिचली जौली सोलंकी मोहल्ला, वार्ड-15 तेलीवाला

दून पहुंचे 414 लोग हुए क्वारंटीन

मंगलवार को देहरादून जिले में पहुंचे 414 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वारंटीन किया गया। मौजूदा समय में 692 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 98 का इलाज चल रहा है। 347 लोगों के सैंपल लिए गए। आशा कार्यकर्ताओं ने 14359 लोगों की सामुदायिक निगरानी की। इसके अलावा 552 को-मोर्बिडिटी के लोगों को चिह्नित किया गया है।

को-मोर्बिडिटी मॉनिटरिंग और सर्विलांस कंट्रोल रूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले 570 लोगों से फोन पर बात की गई। मनरेगा के जरिये 20500 श्रमिकों को रोजगार दिया गया। निबंधन कार्यालयों में 194 रजिस्ट्री हुई। इसके अलावा फ्लाइट से 223 प्रवासी जौलीग्रांट एयर पोर्ट पहुंचे, जिनको होटल में क्वारंटीन किया गया। 233 लोग फ्लाइट से दूसरे राज्य के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *