देहरादून। देशभर के साथ ही देहरादून में भी ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। देहरादून में इस दौरान शहर की दो मुख्य ईदगाहों के अलावा विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी और देश के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी।
बकरीद की तैयारियों के मद्देनजर एक ओर बाजारों में कुर्ता-पाजामा, टोपी, इत्र, ड्राई फ्रूट्स की खूब बिक्री हुई दूसरी ओर ईद से एक दिन पूर्व आखिरी पैठ में बकरे और दुंबे खूब बिके। आईएसबीटी के निकट फ्लाईओवर के पास बकरों की मंडी लगी। इसमें न केवल देहरादून बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भी बकरे खरीदे।
उधर, नमाज के लिए ईदगाहों और मस्जिदों में सफाई का काम एक दिन पूर्व पूरा कर लिया गया। पलटन बाजार, मुस्लिम कॉलोनी, धामवाला, माजरा, करनपुर, डालनवाला, आजाद कॉलोनी, इनामुल्ला बिल्डिंग आदि इलाकों में खासी चहल-पहल देखने को मिली।
कहां-किस समय हुई ईद की नमाज
चकराता रोड स्थित ईदगाह : सुबह 9 बजे
सहारनपुर रोड स्थित माजरा ईदगाह : सुबह 8:30 बजे
ईदगाह मुस्लिम कॉलोनी : सुबह 8 बजे
पलटन बाजार जामा मस्जिद : 9:30 बजे
लोहियानगर जामा मस्जिद : 8:45 बजे
गांधीग्राम की गौसिया जामा मस्जिद : 8:45 बजे
जीएमएस रोड स्थित मदरसा : 8:30 बजे
राजपुर रोड कंडोली साबरी मस्जिद : 8 बजे
करनपुर स्थित शिया जामा मस्जिद : 10 बजे
यहां डायवर्ट रहा यातायात
बिंदाल स्थित ईदगाह
-सुबह से नमाज में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों को घंटाघर से चकराता रोड की तरफ जाने नहीं दिया गया।
-बल्लूपुर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट कर न्यू कैंट रोड होते हुए भेजा गया।
-बल्लूपुर और किशननगर चौक से घंटाघर की तरफ आने वाले वाहनों को कैंट-कौलागढ़ होते हुए न्यू कैंट रोड से दिलाराम की तरफ डायवर्ट किया गया।
क्लेमेंटटाउन ईदगाह
-सहारनपुर-दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चंद्रमणी मोड़ से वाइल्ड लाइफ संस्थान की ओर डायवर्ट किया गया। यहां से ट्रैफिक जीएमएस रोड और शिमला बाईपास से आईएसबीटी की तरफ गया।
-आईएसबीटी से सहारनपुर जाने वाले वाहनों को टर्नर रोड से थाना क्लेमेंटटाउन से वायर सुभाष नगर चौक से निकाला गया।
-सहारनपुर से आने वाले सभी माल वाहक वाहनों को आरटीओ चैक पोस्ट आशारोड़ी, हरिद्वार बाईपास से आने वाले वाहनों को नमाज अदा होने तक पुरानी चौकी बाईपास पर रोका गया।