देहरादून में निकली श्री जगन्नाथ गुण्ड़िच रथयात्रा

देहरादून। प्रत्येक वर्ष की ही भाँति इस बार भी श्री श्री जगन्नाथ गुण्ड़िच रथयात्रा का भव्य आयोजन देहरादून में किया गया। इस पौराणिक रथयात्रा का आयोजन शनिवार को देहरादून में किया गया। इस रथ यात्रा को लेकर आयोजक समिति द्वारा भव्य तैयारियां की गई थीं, साथ ही इस भव्य आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा रूट डायर्वट करने की व्यवस्था भी की गयी थी जिससे यातायात में कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।

इस कार्यक्रम की शुरूआत दीपलोक कॉलोनी में मूर्तियों का वेद मंत्रों से अभिषेक व मंगल स्नान से की गयी। इसके बाद दसावतार की आरती की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी शामिल होना था किन्तु उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। श्री श्री जगन्नाथ जी की आरती में बीजेपी विधायक हरबंस कपूर, कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय गोयल, समिति के महासचिव सचिन जैन एवं शशिकांत सिंघल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस भव्य रथयात्रा का आयोजन सैय्यद मोहल्ला, बिंदाल पुल, कनॉट प्लेस, घंटाघर, पलटन बाजार, कोतवाली, धामावाला बाजार, हनुमान चौक, प्राचीन शाकुंभरी मंदिर, साईं मंदिर, श्री तुलसी प्रतिष्ठान एवं तिलक रोड होते हुए श्रीराम मंदिर दीपलोक कॉलोनी पहुंची।

समिति के सचिव सचिन जैन ने इस महान धार्मिक आयोजन के सफल आयोजन पर सभी भक्तगणों का हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *