देहरादून के रेलवे स्टेशन पर बूंद-बूंद को तरस रहे यात्री, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आने वाले पर्यटकों को पानी तक मयस्सर नहीं हो पा रहा है। इसकी मुख्य वजह है यहां लगी पानी की मशीन का खराब होना। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से देहरादून की रेलवे स्टेशन पर ठंडा पानी देने वाली मशीन खराब पड़ी है, जिससे रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और मजबूरन उन्हें आसपास की दुकानों से पैसे खर्च कर पानी खरीदना पड़ रहा है।

किंतु रेलवे प्रशासन की ओर से काफी समय बीत जाने के बाद भी इस मशीन की सुध नहीं ली गई। परिणाम स्वरूप यह मशीन रेलवे प्रशासन की व्यवस्थाओं की कलई खोलती नजर आ रही है। जहां एक ओर ठप्प पड़ी ये मशीन व्यवस्थाओं को मुँह चिढ़ाती दिख रही है, तो वहीं पर्यटन प्रदेश की राजधानी का रुख करने वाले सैलानियों के सामने भी राज्य की एक गलत तस्वीर पेश कर रही है।

आपको बता दें कि तपती गर्मी के इस मौसम में प्यासे मुसाफिर ठंडे पानी की तलाश में प्यास बुझाने की उम्मीद लिए इस मशीन के पास आते हैं किंतु खराब मशीन से पानी न निकलता देख निराश लौट जाते हैं। ये स्थिति वाकई बेहद शर्मनाक है एवँ लापरवाही का मुजाहिर पेश करती नज़र आ रही है। बावजूद इसके आलाधिकारी हाथ पे हाथ धरे मौन बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *