उत्तराखंड के निजी पॉलिटेक्निक और सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ी
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पूर्व में जीप-2020 के आयोजन की तिथिया 10 व 11 मई तय की थी। लॉकडाउन के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई। इसके बाद आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मई की गई थी। लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ने के बाद परिषद ने आवेदन की तिथि 31 मई कर दी है। परिषद के मुताबिक, फिलहाल ऑनलाइन आवेदन होंगे, परीक्षा की तिथियां बाद में जारी की जाएंगी।
उत्तराखंड के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों की 20,990 सीटों पर दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीप-2020) की आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
इतनी सीटों पर मिलेगा दाखिला
राजकीय पॉलिटेक्निकों में सीटों की संख्या : 5685
राजकीय सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निकों में सीटों की संख्या : 365
निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निकों में सीटों की संख्या : 14940
आईटीआई छात्रों को परीक्षा का इंतजार
प्रदेशभर के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आईटीआई में पढ़ने वाले छात्रों को परीक्षाओं का इंतजार है। यह परीक्षाएं अप्रैल में होनी थीं। लॉकडाउन की वजह से परीक्षा फिर स्थगित कर दी गई थी। फिलहाल छात्रों को परीक्षा का इंतजार है। उनका कहना है कि इस वजह से उनका समय भी निकला जा रहा है।
यहां करें ऑनलाइन आवेदन : www.ubter.in, www.ubterjeep.in