उत्तराखंड में बनेंगे फसल आधारित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
उद्यान विभाग के माध्यम से चार नए सेंटरों का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिनमें किसानों के उत्पादों की गुणवत्ता के लिए हर तरह की सुविधाएं होंगी और प्रोसेसिंग के जरिये उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकेगी। जिसके बाद किसानों को उचित दाम मिल सकेंगे। इन्हीं सेंटरों के माध्यम से किसानों के उत्पादों को बाहरी क्षेत्रों में निर्यात भी किया जाएगा। साथ ही किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
उच्च गुणवत्ता के उत्पाद, प्रोसेसिंग समेत तमाम सुविधाओं के लिए उत्तराखंड में सेब, मसाला, अखरोट व सब्जी फसलों पर आधारित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को चार सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। जबकि प्रदेश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में ऑर्गेनिक फार्मिंग का बनना भी शुरू हो गया है।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि सेंटरों के लिए उद्यान विभाग को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र की ओर से एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर के लिए 10 करोड़ की वित्तीय सहायता दी जा रही है।
प्रदेश का पहला आर्गेनिक फार्मिंग का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नरेंद्र नगर में स्थापित किया जा रहा है। जिसमें पांच करोड़ की लागत से भवन का निर्माण हो रहा है। इस सेंटर में आर्गेनिक उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग के लिए आधुनिक मशीनें भी लगाई जाएंगी।