देहरादून में कोरोना की जांच बढ़ी, संक्रमण दर घटी
बुधवार को दून में 5508 सैंपलों की जांच की गई और 75 व्यक्ति संक्रमित मिले। संक्रमण दर भी काफी कम 1.36 फीसद रही। दून में अब एक्टिव केस भी महज 279 रह गए हैं और रिकवरी रेट 96.09 फीसद पहुंच गया है। प्रदेश के औसत से भी यह कहीं अधिक है। दून के लिए एक राहत की बात यह भी है कि मौत के मामलों पर भी अंकुश दिख रहा है। बुधवार को कोरोना की दूसरी लहर में दूसरी बार सबसे कम 07 मौत दर्ज की गई। इससे पहले 13 जून को सबसे कम 03 मौत दर्ज की गई थी। कोरोना संक्रमण के लिहाज से दून में फिलहाल राहत दिख रही है। मगर जिस तरह से बाजार में फिर से भीड़ बढऩे लगी है, उसे देखते हुए हालात फिर से बिगड़ सकते हैं। लिहाजा, मशीनरी को निगरानी बढ़ानी होगी और जनता को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
मंगलवार का दिन दून के लिए बेहद चुनौतीभरा रहा। एक दिन में महज 1119 सैंपल की जांच हो पाई और उस पर संक्रमण दर 28 मई के स्तर पर 5.09 फीसद जा पहुंची। इससे यह अंदेशा था कि यदि जांच अधिक होती तो क्या संक्रमण दर और ऊपर जा सकती थी। इसका जवाब बुधवार के आंकड़ों में मिल गया। जांच की रफ्तार पांच गुना बढ़ी तो संक्रमण दर 73 फीसद नीचे आ गई।
तिथि, नए मामले, संक्रमण दर
10 जून, 94, 2.55
11 जून, 93, 1.68
12 जून, 124, 2.05
13 जून, 67, 0.92
14 जून, 76, 2.86
15 जून, 57, 5.09
16 जून, 75, 1.36
कोरोना से मौत की स्थिति
10 जून, 12, 3399
11 जून, 12, 3411
12 जून, 13, 3424
13 जून, 03, 3427
14 जून, 14, 3441
15 जून, 11, 3452
16 जून, 07, 3459