बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक से कांग्रेस सरकार की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। उन्होनें आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार ने भ्रष्टाचार के नये रिकार्ड स्थापित किये हैं। बेंगलुरू में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में अपराधी राज कर रहे हैं।
कांग्रेस पर देश में बहुत लूट मचाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार आईं तो राज्य को विकास के नयी ऊंचाई पर ले जाएगी और सबकी जिंदगी को आसान बनाएगी। मोदी ने अपने भाषण में बीएस येदियुरप्पा को सीएम चेहरा बनाने के भी संकेत दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक में ‘‘10 फीसदी’’ कमीशन की सरकार है।