उत्तराखंड सरकार के चार साल का हिसाब देंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड सरकार के चार साल का हिसाब देंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत

बातें कम-काम ज्यादा’ कार्यक्रम का आयोजन होना है। 18 मार्च को लच्छीवाला से सीएम सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों को वर्चुवली सम्बोधित करेंगे। सीएम ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी 28 फरवरी तक महानिदेशक सूचना को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। सूचना सचिव दिलीप जावलकर ने कार्यक्रम आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक, राज्यमंत्री रेखा आर्या, सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड सरकार चार साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न भव्य अंदाज में मनाएगी। इसके तहत प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता के सामने चार साल के विकास का लेखा-जोखा रखा जाएगा। डोईवाला के लच्छीवाला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता के साथ चार साल का अनुभव व उपलब्धियां साझा करेंगे। सीएम एक साथ सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। सीएम आवास में हुई बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है।

-दोपहर 12.30 बजे लाइव टेलीकास्ट के जरिए मुख्यमंत्री सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करेंगे
-सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलईटी, डिश आदि की व्यवस्था सूचना विभाग के जरिए की जाएगी
-कार्यक्रम के सुचारु संचालन को हर विस क्षेत्र में रहेगा एनआईसी व अन्य तकनीकी स्टाफ
-हर कार्यक्रम स्थल में परंपरागत वाद्य यंत्रों की रैली निकाली जाएगी, 100 वाद्ययंत्र बजाने वाले कलाकारों को शामिल किया जाएगा
-कार्यक्रम में समन्वयक के लिए सीएम ऑफिस से एक समन्वयक तैनात रहेगा
-विधायक करेंगे विधानसभाओं में होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता, विधानसभा क्षेत्रवार विकास पुस्तिकाओं का होगा प्रकाशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *