सीएम त्रिवेंद्र रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव,25 से थे सेल्फ होम क्वारंटाइन
एहतियात के तौर पर तत्काल इसी दिन सीएम समेत आवास में तैनात सभी अफसर व कर्मचारियों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जो नेगेटिव आया। शुक्रवार सुबह सीएम त्रिवेंद्र ने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में पहुंच कामकाज निपटाना शुरू कर दिया है। निजी सुरक्षा अधिकारी व आवास में तैनात एक निजी सचिव के ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत 25 अगस्त को सेल्फ होम क्वारंटाइन में चले गए थे।
दोपहर उनकी यह रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद अपराह्न लगभग चार बजे वे आवास स्थित कार्यालय पहुंचे और फाइलों के निस्तारण में लग गए। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने से अन्य अफसरों ने राहत की सांस ली।