सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पर्यटक स्थल मसूरी और नैनीताल में स्मार्ट पार्किंग बनाने के निर्देश दिए

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पर्यटक स्थल मसूरी और नैनीताल में स्मार्ट पार्किंग बनाने के निर्देश दिए

सीएम त्रिवेंद्र ने पर्वतीय क्षेत्रों में बस अड्डा और पार्किंग निर्माण में तेजी लाने को कहा, साथ ही अधिकारियों को पर्यटन नगरी नैनीताल और मसूरी आदि में निजी क्षेत्र की सहभागिता से स्मार्ट पार्किंग की योजना बनाने के निर्देश दिए।  उन्होंने सभी विकास प्राधिकरणों में ऑनलाइन मैप एप्रुविंग सिस्टम लागू करने को कहा।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पर्यटक स्थल मसूरी और नैनीताल में स्मार्ट पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना भी सभी निकायों में लागू करने को कहा है।  गुरुवार को सचिवालय में शहरी विकास और आवास मंत्री मदन कौशिक के साथ विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, अमृत योजना के लक्ष्य प्राप्त करने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को प्रदेश के सभी 91 निकायों में लागू करने को कहा।

इस अवसर पर सचिव आवास शैलेश बगोली ने बताया कि उत्तराखण्ड एकीकृत शहरी विकास परियोजना के लिए एडीबी के सहयोग से हल्द्वानी, रूड़की, कोटद्वार, नैनीताल व रामनगर में सीवरेज और पेयजल से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्याधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत  कुल 1407 करोड़ के कार्य कराए जा रहे हैं।

बैठक में प्रभारी सचिव डॉ. रणजीत सिन्हा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डॉ. पराग मधुकर धकाते, उपाध्यक्ष एमडीडीए रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव सुरेश जोशी, सचिव एमडीडीए गिरीश गुणवंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *