सीएम त्रिवेंद्र सेल्फ होम क्वारंटाइन, परिजनों व स्टाफ का कराया कोविड-19 टेस्ट
मंगलवार दोपहर निजी सुरक्षा अधिकारी व ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम ने यह कदम उठाया। सीएम ने हिन्दुस्तान को बताया कि वे तीन दिन तक होम आईसोलेशन में रहेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एहतियात के तौर पर तीन दिन के लिए सेल्फ होम क्वारंटाइन रहेंगे। निजी सुरक्षा अधिकारी व ड्राइवर के कोरोना पॉजिटव पाए जाने पर उन्होंने यह फैसला लिया। उन्होंने आज होने वाली कैबिनेट बैठक समेत सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। वे फोन व वर्चुअल के जरिए अफसरों को दिशा-निर्देश देंगे।
परिजनों, स्टाफ का कराया टेस्ट
निजी सुरक्षा अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपना, परिजनों, आवास में कार्यरत स्टाफ, ओएसडी के साथ ही सभी सुरक्षा कर्मचारियों का रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया। सभी का टेस्ट नेगेटिव पाया गया। सीएम ने कहा कि वे 27 अगस्त को एहतियात के तौर पर अपना आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराएंगे।