सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीपीई किट पहन कोविड सेंटरों का किया दौरा
सीएम ने ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों से फोन पर बात की। उनका हाल चाल जाना अस्पताल से मिल रही सुविधा के बारे में भी जानकारी ली। कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के बाद सीएम ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल में पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती मरीज से फोन पर बात की। फोन उठते ही उन्होंने कहा पाठक जी ठीक हैं। मैं मुख्यमंत्री बोल रहा हूं। मैं आपसे मिलना चाहता था, लेकिन किसी कारण से नहीं मिल पा रहा हूं। इसके बाद उन्होंने अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। डॉक्टर पीपीई किट पहन के आ रहे हैं या नहीं। भोजन और दवा समय पर मिल रही होगी।
बागेश्वर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पीपीई किट पहनकर कोविड संक्रमित मरीजों का हाल जाना। इस दौरान सांसद अजय टम्टा भी पीपीई किट पहने उनके साथ मौजूद थे। वहां उन्हेंने मरीजों से काफी देर बातचीत की और उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में कई जानकारियां ली। उन्हें सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसके लिए उन्होंने मरीज से कई सवाल किए और संतुष्ट होने के बाद ही कोविड वार्ड से बाहर आए। बाहर आकर उन्होंने मेडिकल टीम को आवश्यक निर्देश दिए।
डॉक्टर और नर्स नियमित विजीट कर रही होंगी आदि जानकारी ली। इसके बाद सांसद अजय टम्टा व सीएम जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में पहुंचे और पीपीई किट पहनी और वहां भर्ती दो मरीजों से काफी देर तक बात की। उनका हाल जाना, उनसे कई घुमाफिराकर सवाल पूछे ताकि कुछ पता चल सके। सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। सीएम ने कहा कि सभी भर्ती मरीज व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नजर आए हैं।