CM तीरथ सिंह रावत ने कहा त्योहारों पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से करें पालन
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने त्यौहारों पर सभी लोगों से कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 75 अंक पूरे करने पर कहा कि इससे देश को आगे बढ़ने का हौंसला व मार्गदर्शन मिला है। सीएम तीरथ ने रविवार को सेफ हाउस में पीएम मोदी के मन की बात सुनी। कहा कि कोरोना काल में भी मोदी के बेहतर प्रबंधन से देश में स्थितियां नियंत्रित हुई हैं। विकास की बात हो या स्वच्छता व फिर विरासत को संजोने की, हर दिशा में उनके प्रेरणादायी संदेशों के सकारात्मक परिणाम आए हैं।