चमोली के जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि गैरसैंण (भराडीसैंण) में 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड टोलियों की भव्य परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विभागों द्वारा हस्तशिल्प, हथकरघा, स्थानीय उत्पाद एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे। शिक्षा एवं सूचना विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगेे। वीसी में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एडीएम हेमंत वर्मा आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पूरे राज्य में महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) में 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। सीएम ने वर्चुअल माध्यम से राज्य स्थापना दिवस को गांव से लेकर राजधानी तक महोत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिये।
धामी 9 नवंबर को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें। यह जानकारी नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने दी। बताया के रविवार को गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में उच्च अधिकारियों की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत हुयी ।
बैठक में बताया गया कि सीएम राज्य स्थापना दिवस में आगामी 9 नवंबर को अपराहन 12 बजे यहां पहुंचेंगे व इस मौके पर पुलिस एवं आईटीबीपी की परेड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे साथ ही इस मौके पर वे क्षेत्र के 31 राज्य आंदोलनकारियों को भी सम्मानित करेंगे। बैठक में ज्वाईट डॉ. दीपक सैनी मैजिष्ट्रेट चमोली, भराड़ीसैंण विस प्रभारी प्रमोद पांड़े,एसडीएम एसके पांडे, पुलिस उपाध्यक्ष धन सिंह तौमर, एसओ सुभाष जखमोला,लोनिवि के ईई सुशील कुमार,जल संस्थान के नवीन सैनी, रेंजर प्रदीप गौड़,एसडीओ ऊर्जा छेदी लाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य स्थापना दिवस पर होगी मिनी मैराथन
खेल विभाग चमोली द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवम्बर को बालक व बालिकाओं की जनपद स्तरीय मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि मैराथन में बालक वर्ग- अण्डर 12 वर्ष के लिए 02 किमी , अण्डर-14 वर्ष के लिए 03 किमी सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी।