बीजिंग। चीन के शीर्ष फिल्मोत्सव में सत्यजीत रॉय की फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ सहित पांच भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। अरबों की परियोजना पर भारत द्वारा कड़ी आपत्ति जताये जाने के बावजूद ‘बेल्ट एंड रोड इनेशेटिव’ (बीआरआई)देशों की श्रेणी के तहत पांच फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।
शाहरूख खान की ‘जीरो’ सहित तीन अन्य भारतीय फिल्मों का अन्य श्रेणी में प्रदर्शन किया जायेगा। बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (बीआईएफएफ) में इन फिल्मों का प्रदर्शन 13 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच किया जायेगा।
बीआरआई देशों की श्रेणी के तहत सत्यजीत रॉय की तीन फिल्मों ‘पाथेर पांचाली’, ‘अपुर संसार’, ‘अपराजितो’ का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा इसी श्रेणी में रोमांटिक कामेडी ‘लव पर स्क्वायर फुट’ और थ्रिलर ‘इत्तेफाक’ का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा बालीवुड की फिल्म ‘सर’ का अलग से प्रदर्शन किया जायेगा। इस समारोह का समापन ‘जीरो’ के साथ होगा।