मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नौ जुलाई को बुलाई पांच विश्वविद्यालयों की बैठक, यूजीसी से हरी झंडी मिलने के बाद

यूजीसी से हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नौ जुलाई को बुलाई पांच विश्वविद्यालयों की बैठक

यूजीसी ने सोमवार को अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर संशोधित गाइडलाइंस जारी की थीं। इसके तहत विवि को ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं कराने को कहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के साथ नौ जुलाई को दून विवि, कुमाऊं विवि, उत्तराखंड मुक्त विवि, श्रीदेव सुमन विवि और उत्तराखंड आवासीय विवि अल्मोड़ा के कुलपतियों की बैठक होगी। इसमें परीक्षाओं के अंतिम पैटर्न पर चर्चा की जाएगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश के विश्वविद्यालयों में सितंबर में परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, नौ जुलाई को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पांच विश्वविद्यालयों की बैठक बुलाई है। इसमें परीक्षाओं की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

दून विवि 20 सितंबर से कराएगा परीक्षाएं

दून विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइंस के बाद अब परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सबकुछ ठीक रहा तो 20 से 30 सितंबर के बीच ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी और अगर कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक हुआ तो ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का भी विकल्प है। फिलहाल सरकार से निर्देश मिलने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

श्रीदेव सुमन विवि ने शुरू की तैयारियां

श्रीदेव सुमन विवि ने भी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विवि के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी ने बताया कि फिलहाल सरकार से निर्देश मिलने का इंतजार है। निर्देश मिलने के एक सप्ताह के भीतर वह परीक्षा कार्यक्रम जारी कर देंगे। उन्होंने परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र आदि बनाने का काम तेज करा दिया है।

उत्तराखंड तकनीकी विवि ने बुलाई बैठक

कुलपति प्रो. नरेंद्र एस चौधरी ने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइंस आने के बाद अकादमिक परिषद और परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। तैयारियां पूरी हैं, बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसी हिसाब से परीक्षाएं कराई जाएंगी।

मुक्त विवि जुलाई में ही परीक्षा कराने को तैयार

उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति डॉ. ओम प्रकाश नेगी ने बताया कि वह पहले ही परीक्षा के लिए तैयार हैं। छह जुलाई से परीक्षाएं प्रस्तावित करने के बाद स्थगित की गई थीं। उन्होंने कहा कि वैसे तो नौ को बैठक के बाद ही सही जानकारी दी जा सकेगी, लेकिन फिलहाल उन्होंने जुलाई में ही परीक्षाएं कराने की योजना बनाई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *