मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की घोषणा, एक रुपये में पानी का कनेक्शन देगी त्रिवेंद्र सरकार

एक रुपये में पानी का कनेक्शन देगी त्रिवेंद्र सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर गरीब के कल्याण की योजना बनाई है। जिनमें जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर को नल देने की योजना भी है। नल देने का मतलब पीने का स्वच्छ पेयजल देना है। जिसमें मानक के हिसाब से पानी उपलब्ध कराना है। गांव में पेयजल कनेक्शन का शुल्क 2350 रुपये है। पिछले दिनों एक बैठक में जब मुझे गांवों में कनेक्शन का शुल्क बताया गया तो लगा कि यह बहुत अधिक है।

उत्तराखंड सरकार जल जीवन मिशन के तहत एक रुपये में पानी का कनेक्शन देगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला ब्लाक के दूधली के नांगल बुलंदावाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के कनेक्शन के लिए 2350 रुपये देने आम आदमी के लिए मुश्किल हो रहे हैं। इसलिए हमने तय किया है कि गांवों में पानी का कनेक्शन एक रुपये में दिया जाएगा।

गांवों में 2350 रुपये हर किसी के पास नहीं हैं। इसका मतलब हर व्यक्ति कनेक्शन नहीं ले पाएगा। कनेक्शन नहीं लेगा तो हर घर में नल पहुंचेगा ही नहीं। उन्होंने कहा कि अब हम एक रुपये में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी का कनेक्शन देंगे। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला राज्य होगा, जहां एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।
दायरे में आएंगे 15 लाख से अधिक परिवार | प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 15,647 गांवों में 1509,758 परिवारों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जाएगा। इस अभियान के लिए उत्तराखंड जल संस्थान, स्वजल और उत्तराखंड पेयजल निगम को कार्यदायी एजेंसी बनाया गया है। कुल 3806 राजस्व गांवों में 361654 परिवारों के घर में नल पहुंचाने का दारोमदार उत्तराखंड जल संस्थान का है। स्वजल 2078 राजस्व गांवों के 235994 परिवारों के घरों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाएगा। पेयजल निगम के पास सबसे अधिक 9754 राजस्व गांवों के 911953 परिवारों तक पानी पहुंचाने का जिम्मा है।

कोरोना रिकवरी रेट बढ़ाने का प्रयास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना का रिकवरी रेट राज्य में बेहतर होता जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए उन्होंने बुजुर्गो, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ख्याल रखने की अपील की। कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर बेहतर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था भी बेहद प्रभावी रखी गई थी।

केंद्र सरकार के कामों को सराहा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं को सराहा। कहा कि कोरोना आपदा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीस लाख करोड़ का पैकेज गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिया। यह बजट पूरे देश में पर्याप्त व्यवस्थाओं को बनाने में मददगार होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री के मानक और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के सपने को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत एक रूपये शुल्क में पेयजल कनेक्शन देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *