मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रयागराज में संतों को दिया कुंभ का न्योता

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रयागराज में संतों को दिया कुंभ का न्योता

त्रिवेंद्र ने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि हरिद्वार में इस सदी के दूसरे महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को अभूतपूर्व सुविधाएं उपलब्ध कराए। इस संबंध में संत समाज एवं सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2021 से पूर्व उत्तराखंड में चारधाम सड़क परियोजना पूर्ण हो जाएगी और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का अधिकतम काम भी पूरा हो चुका होगा। इससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को चारधाम के दर्शनों में भी सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रयागराज में पौष पूर्णिमा पर कुंभ पर्व में शामिल होकर संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महामंत्री से मुलाकात कर उन्हें हरिद्वार महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया। मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक अफसरों के साथ सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। सीएम ने कुंभ क्षेत्र का भ्रमण कर वहां व्यवस्थाएं परखीं ताकि हरिद्वार में वर्ष 2021 में होने वाले महाकुंभ में की बेहतर व्यवस्थाएं की जा सकें।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ की भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पुलिस के आला अफसरों को कुंभ मेले में करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक तौर पर कुंभ के लिए कुल 2200 करोड़ रुपये के कार्य प्रस्तावित किए जा रहे हैं। इसमें अधिकांश कार्य स्थायी प्रकृति के होंगे।  इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार कुंभ से जुड़ी हर तैयारी पर वे बारीकी से निगाह रख रहे हैं। इस दौरान बीएचईएल रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, सीएम के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं सचिव  दिलीप जावलकर आदि मौजूद रहे।

हरिद्वार कुंभ के लिए संत समाज उत्तराखंड सरकार के साथ
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि हरिद्वार कुंभ का आयोजन भव्य होगा, ऐसी उन्हें आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है। निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार कुंभ 2021 के सफल आयोजन के लिए पूरा संत समाज उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ा है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरी गिरी, महंत रामरतन गिरी, महंत राधेश्याम गिरी, महंत डोंगर, महंत धर्मराज भारती, महंत ललितानंद गिरी से भी उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *