मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने लोगों से चीनी उत्पादों का इस्तेमाल बंद करने का आह्वान किया
सचिवालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि चीन को आर्थिक रूप से तोड़ने की जरूरत है। चीन के खिलाफ देशभर में जारी गुस्से के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी लोगों से चीनी उत्पादों का इस्तेमाल बंद करने का आह्वान किया।
इस राक्षस का मुंह इससे ही बंद किया जा सकता है। चीनी एप पर रोक के केंद्र के फैसले को ऐतिहासिक और साहसिक बताते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके, हर व्यक्ति को चीन के उत्पादों का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।
एनआईटी को लेकर शंकाएं खत्म
मुख्यमंत्री बोले, श्रीनगर में एनआईटी के लिए 900 करोड़ से अधिक राशि मंजूर होने से सभी शंकाएं खत्म हो गई हैं। एनआईटी से राज्य को लाभ होगा और बच्चों को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।
कैबिनेट की तीन खाली सीटों पर रहस्य बरकरार
कैबिनेट में तीन खाली सीटों को लेकर रहस्य कायम है। मीडिया ने पूछा कि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, उत्तराखंड में भी तीन सीटों पर कब तक निर्णय होगा ? इस पर त्रिवेंद्र बोले, जैसे आपको शिवराज मंत्रिमंडल का पता चला है, वैसे ही एक दिन यहां का भी पता चल जाएगा।