मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भ्रष्टाचार पर प्रहार, यूएसनगर के सहायक निबंधक खंडूड़ी सस्पेंड
सीएम तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर शुक्रवार शाम सहकारिता सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने यह आदेश जारी किए। सचिव की ओर से जारी चार्जशीट में कहा गया है कि खंडूड़ी द्वारा धान खरीद की रिपोर्ट संदिग्ध मिली। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि एक खरीद केंद्र पर एक दिन में 500 कुंतल धान ही खरीदा जाना है। 700 कुंतल तक धान खरीदना दिखाया गया है। राजस्व विभाग की किसान सूची से मिलान पर पाया गया कि, 52 किसानों का नाम सरकारी सूची में था ही नहीं। 17 किसान ऐसे मिले, जिनसे क्षमता से कहीं ज्यादा खरीद दिखाई गई। आयुक्त स्तर से कराई जांच में भी आरोप सही मिले थे।
धान खरीद में गोलमाल और समितियों में मनमाने तरीके से संविदा भर्तियां करने के मामले में सरकार ने यूएसनगर के सहायक निबंधक हरीशचंद्र खंडूड़ी को निलंबित कर दिया है। खंडूड़ी को चार्जशीट देकर निबंधक कार्यालय-दून से अटैच कर दिया गया।
यूएसनगर की कई समितियों में मनमाने तरीके से संविदा पर नियुक्तियां कीं। दक्षिणी सितारगंज समिति में यूरिया गबन के दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई। दीनदयाल किसान कल्याण के ऋण वितरण में लापरवाही और रुचि नहीं ली गई। एक कर्मचारी के तबादले के बाद भी उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया।