नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड’ मामले में उच्चतम न्यायालय के ताजा फैसले को ‘सरकार की जीत’ करार दिए जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि जिस किसी ने भी प्रधानमंत्री को इस मामले में ब्यौरा दिया है वह बर्खास्त किए जाने का पात्र है। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जिस किसी ने भी उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को आयकर मामलों को लेकर हुई कार्यवाही के बारे में उन्हें (मोदी को) जानकारी दी है वह बर्खास्त किए जाने का पात्र है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्हें किसी ने यह जानकारी नहीं दी और प्रधानमंत्री का खुद का यह निष्कर्ष था कि वह उच्चतम न्यायालय में जीत गए, तो सरकार हटाए जाने की पात्र है।’’ दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल हेराल्ड मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा और कहा कि एक ‘चाय वाले’ की हिम्मत से इस मामले में सरकार की उच्चतम न्यायालय में जीत हुई है। मोदी ने इसे ईमानदारी की जीत बताया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने का आरोप भी लगाया।