ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की वर्षगांठ पर होगा जश्न,1101 दीप से सजेगा विधान भवन
स्कूली बच्चों का भी कार्यक्रम रखा है। शाम को विस भवन परिसर में 1101 दीप प्रज्ज्वलित होंगे। उन्होंने सभी मंत्रियों व विधायकों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है। अग्रवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का सपना था कि प्रदेश की राजधानी गैरसैंण होनी चाहिए। प्रदेश सरकार ने यह सपना पूरा कर दिया है। इसी क्रम में भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र हो रहा है।
गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार को भराड़ीसैंण में जश्न का माहौल रहेगा। इस दौरान विधानसभा भवन में 1101 दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गत वर्ष चार मार्च को ही गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी। इस की पहली वर्षगांठ सरकार धूमधाम से मनाने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि चार मार्च को भराड़ीसैंण में सांस्कृतिक संध्या होगी।
अग्रवाल ने कहा, सरकार ने गैरसैंण व आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं जुटाने को दस वर्ष में 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। इसी परिपे्रक्ष्य में गैरसैंण विकास परिषद का गठन किया है। जल्द ही गैरसैंण व आसपास के स्थानों पर सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, आवास आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।