हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ‘अवैध’ गोकशी को लेकर भीड़ की हिंसा को अमानवीय करार दिया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। सोमवार को कथित अवैध गोकशी को लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ हिंसात्मक हो उठी।
भीड़ का पुलिस के साथ संघर्ष हुआ और उसने एक पुलिस चौकी भी जला दी। हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक युवक की मौत हो गयी। इसी पुलिस इंस्पेक्टर ने दादरी में भीड़ के हाथों अखलाक की पीट-पीट कर हत्या मामले की शुरूआती जांच की थी।
इस घटना की निंदा करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘यह एक अमानवीय कृत्य है… इस आपराधिक हिंसक कृत्य के लिये जो भी जिम्मेदार हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही कहा है कि इस संबंध में सख्त कार्रवाई शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की हिंसा के दौरान वे ना सिर्फ लोगों बल्कि मानवता की भी हत्या करते हैं।’’