नयी दिल्ली। खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने स्विगी , जोमैटो , फूडपांडा तथा सात अन्य एप को उन रेस्तरांओं और होटलों से खाने के सामान का उपयोग बंद करने को कहा है जिनके पास लाइसेंस नहीं है। उपभोक्ताओं से इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि ई – वाणिज्य मंच के जरिये खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है। उसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने उक्त निर्देश जारी किया। नियामक ने एक बयान में कहा, ‘‘एफएसएसएआई ने ऐसी 10 ई – वाणिज्य कंपनियों को बिना लाइसेंस वाले खाने के समान देने वाली इकाइयों को प्रतिबंधित करने को कहा है।
दिशानिर्देश के तहत ई – वाणिज्य प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध एफबीओ को लाइसेंस संख्या को उल्लेखित करने की जरूरत है। साथ ही ई – वाणिज्य प्लेटफार्म तथा एफबीओ के बीच खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियम एवं नियमन के अनुपालन को लेकर समझौते को अनिवार्य किया गया है। हालांकि, एफएसएसएआई ने यह रेखांकित किया है कि इन दिशानिर्देशों का अनुपालन ठीक से नहीं किया जा रहा है और ऐसी शिकायतें हैं कि बिना एफएसएसएआई लाइसेंस वाले रेस्तरां और होटल भी सूची में शामिल हैं और उन्हें ई – वाणिज्य खाद्य सेवा मंचों के जरिये खाद्य उत्पाद बेचने की अनुमति दी गयी है। इसके अलावा ग्राहकों को खराब गुणवत्ता वाली खाने – पीने की चीजें आपूर्ति करने की कई शिकायतें मिली हैं