बगदाद। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बिना बताए अचानक इराक की यात्रा पर बगदाद पहुंच गए। उधर, वाशिंगटन ने पश्चिम एशिया में अमेरिकी हितों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के विरूद्ध ईरान को आगह किया है।
पोम्पिओ मंगलवार रात कुछ देर के लिए बगदाद में रूके। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा पड़ोसी ईरान के प्रभाव से मुक्त ‘एक संप्रभु, स्वतंत्र’ इराक के प्रति अमेरिकी समर्थन को दर्शाती है। उन्होंने इराक के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
पोम्पिओ की यह यात्रा अमेरिका और ईरान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच हुई है। अमेरिका ईरानी हमले को रोकने के लिए या हमले का जवाब देने के लिए पश्चिम एशिया में एक विमान वाहक पोत भेजा रहा है।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के संकेत हैं कि ईरान खुद पर ट्रम्प प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। हालांकि खतरे की सूचना संदिग्ध है।