नैनीताल प्रशासन का बड़ा फैसला, वीकेंड पर शहर में दोपहिया वाहनों की एंट्री बंद

नैनीताल प्रशासन का बड़ा फैसला, वीकेंड पर शहर में दोपहिया वाहनों की एंट्री बंद

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को नैनीताल में बढ़ते पर्यटक वाहनों के दबाव से निपटने के लिए बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, एचडीए सहित सभी प्रमुख विभागों ने प्रतिभाग किया। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि वीकेंड पर चौपहिया वाहनों के साथ दुपहिया वाहनों की संख्या भी काफी बढ़ रही है। इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है कि पर्यटकों के दुपहिया वाहनों को नैनीताल आने से रोका जाएगा। स्थानीय व्यक्ति, सरकारी कर्मचारी और यहां काम करने वाले लोग अपने पहचान पत्र दिखाकर आ सकेंगे।

वीकेंड पर बढ़ते वाहनों का दबाव देखते हुए जिला प्रशासन ने नैनीताल में दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। वीकेंड और छुट्टी वाले दिनों में नैनीताल की ओर जाने वाले दुपहिया वाहनों को रूसी बाईपास, नारायणनगर पार्किंग और भवाली की ओर से आने वाले दुपहिया वाहनों को कैन्टोनमेंट क्षेत्र से आगे नहीं आने दिया जाएगा। यहां से शटल सेवा के जरिए पर्यटक नैनीताल पहुंच पाएंगे। नैनीताल में चौपहिया वाहनों की पार्किंग फुल होने के बाद उन्हें भी इन्हीं स्थानों पर रोका जाएगा।

अब ऐसे होगी व्यवस्था

-मेट्रोपोल पार्किंग में साढ़े तीन सौ से अधिक वाहन पार्क किए जाएंगे।
– वाहनों के पार्क होने की जगह पर शुल्क काटा जाएगा सड़क पर नहीं।
– तल्लीताल धर्मशाला के पास पार्किंग में बाधा बन रहा भवन ध्वस्त होगा।
– मल्लीताल लकड़ी की टाल का प्रयोग भी पार्किंग के रूप में किया जाएगा।
– नैनीताल में सभी पार्किंग स्थलों पर सोलर लाइट लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *