खरगोन। खरगोन जिले के भीकनगांव कस्बे में 14 फरवरी वैलेंटाइंस डे पर युवाओं की एक संस्था ने रक्त परीक्षण और रक्तदान शिविर के मामले में नया विश्व रिकार्ड बनाया है। मालूम हो कि रक्त परीक्षण के मामले मे अब तक अमेरिका के केलिफोर्निया का छह घण्टे में 1460 लोगों द्वारा रक्त परीक्षण का रिकार्ड है, लेकिन भीकनगांव मे मात्र 4 घन्टे मे ही अमेरिका का रिकार्ड वैलेंटाइंन डे पर टूट गया और यहां छह घण्टे में 2501 लोगों ने रक्त परीक्षण करा कर नया विश्व रिकार्ड बनाया। इस उपलब्धि पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भीकनगांव की सामाजिक संस्था ‘लक्ष्य परिवार’ का नाम दर्ज हो गया है।
एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोइ की मौजूदगी मे ‘गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकाड्र्स की टीम द्वारा इस पूरे आयोजन को अपने कैमरे मे कैद किया गया। इसके बाद डॉ विश्नोइ ने ‘लक्ष्य परिवार’ के युवाओं को वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र सौंपा। संस्था के संयोजक चंदन शर्मा ने कहा कि 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे पर युवा वर्ग पर पाश्चात्य संस्कृति हावी है, लेकिन हमारा ध्येय था कि प्रेम दिवस को हम मानव प्रेम के रूप में मनाए और भटक रहे युवा विशेषकर ग्रामीणों को संदेश एवं प्रेरणा दें।