देहरादून। देशभर में दलितों पर होने वाले अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने जनपद के एसडीएम को एक शिकायती ज्ञापन देकर विरोध जताया। ज्ञापन देने वालों में शामिल भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रविकांत ने कहा है एससी-एसटी एक्ट में हो रहे बदलाव व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं को खत्म करने के विरोध पर आए दिन दलितों पर हो रहे हैं। अब इन ज़ुल्मों की हद हो चुकी है। दलितों के उत्पीड़न पर भीम आर्मी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
वही भीम आर्मी के जिला सलाहकार सुशील गौतम ने कहा कि दलित, मुस्लिम, आदिवासी, गरीब व मजदूर लोगों पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा है कि आने वाली 2 अप्रैल को भीम आर्मी इसका विरोध करते हुए भारत बंद करने में अपना सहयोग देगी।
ज्ञापन देने में वालों में रविकांत जिला अध्यक्ष देहरादून, सुशील गौतम मीडिया सलाहकार देहरादून, अर्जुन कुमार जिला उपाध्यक्ष, राहुल कुमार एडवोकेट, सुभाष चंद्र एडवोकेट, मुकेश यादव, साधु राम, खुशीराम, वीरेंद्र कालरा, सुभाष कालरा, मोनू, अर्जुन, टिंकू खुराना, सनी चौहान व रोहित धारावाली आदि शामिल रहे।