नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए पाक जाने वाली तीन नदियों का पानी रोक दिया है। इस बात की घोषणा खुद केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने किया।
एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान होने के बाद जो हमारी तीन नदियां पकिस्तान को मिली थीं और तीन नदियां भारत को मिली थीं इनमें से ज्यादा पानी पाक में जा रहा था।
मंत्री ने कहा कि अब नया कार्य शुरू कर उन तीन नदियों का पानी यमुना में लाया जाएगा। बाद में गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पानी के हमारे हिस्से को बंद करने का फैसला किया है। हम पूर्वी नदियों से पानी लेंगे और इसे जम्मू और कश्मीर और पंजाब में अपने लोगों को आपूर्ति करेंगे।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान चुका है। इसी कड़ी में भारत ने सबसे पहले पाक से MFN का दर्जा छीन लिया। आपको बता दे कि पुलवामा हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए थे।