नयी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीयर नहीं बेचने पर 40 वर्षीय महिला को गोली मार दी, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पीड़ित को उसके परिवार वाले बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास मिश्रा (24), पंकज (23) और मिंटू (22) को भलस्वा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना सात जून की है जब तीन युवक महिला के घर पहुंचे और बीयर मांगने लगे।
महिला ने उन्हें बताया कि उसके पास बीयर नहीं है। इस दौरान उनके बीच कहासुनी हुई क्योंकि युवकों को लगा कि वह झूठ बोल रही है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर-पश्चिम) बिशम सिंह ने कहा कि पहले से ही नशे में धुत विकास ने महिला को गोली मार दी और फरार हो गया।