कोलकाता। भारत के अग्रणी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बंगाल की तरफ से केरल के खिलाफ 20 से 23 नवंबर के बीच रणजी ट्राफी मैच में खेल सकते हैं। आस्ट्रेलिया दौरे के लिये टेस्ट टीम में चुने गये शमी ईडन गार्डन्स में तीसरे दौर के इस रणजी मैच के बाद आस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यहां कहा, ‘‘शमी ने खेलने में दिलचस्पी दिखायी है। यह बंगाल की टीम के लिये अच्छी बात है।’’
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलने के बाद लौटे शमी सोमवार को बंगाल रणजी टीम के अपने साथियों से मिलने के लिये पहुंचे। बंगाल यहां मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेल रहा है।
गांगुली ने कहा, ‘‘हमने पहले मैच से पूर्व ही उसे टीम में रखने के लिये पत्र लिखा था कि लेकिन उसके साथ फिटनेस संबंधी कुछ मसले थे जिनके लिये उसे उपचार करवाना पड़ा। अगर वह खेलता है तो यह अच्छा होगा।”