देहरादून। राष्ट्रीय समाचार पत्र मासिक ‘तरंगों में खबरें’ एवं वेब पोर्टल के संपादक अभिनव कपूर ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 18 वीं वर्षगाठ एवं भाई बहन के स्नेह के पावन पर्व भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 18 वीं वर्षगाठ के अवसर पर दिये गये अपने शुभकामना संदेश में अभिनव कपूर ने कहा कि 9 नवम्बर वर्ष 2000 को पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आया उत्तराखण्ड हमें बड़ी ही कठिनाइयों और कुर्बानियों के बाद हासिल हुआ है।
अभिनव कपूर ने कहा कि प्रत्येक उत्तराखंडवासी का वर्षों पुराना सपना था कि उनका एक अलग राज्य हो, जहां सभी उत्तराखण्डी आपस में प्यार के साथ मिलजुल कर रह सकें और विकास की गति के साथ आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि नौ नवम्बर का यही वो ऐतिहासिक दिन था जिस रोज हमारा सपना साकार हुआ और पृथक राज्य के रूप में हमें अपना उत्तराखण्ड मिला।
उन्होंने ने कहा कि नौ नवम्बर का दिन हम सभी उत्तराखण्ड वासियों के लिए वाकई गर्व का दिन होता है। इस दिन हम फक्र से सिर उठाकर यह महसूस करते हैं कि हमें आज ही के दिन अपने सपनों का उत्तराखण्ड प्राप्त हुआ था। उन्होंने सभी राज्यवासियों से इस दिन को गर्व के साथ मनाने का आह्वान किया।
इसके साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों को भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक पावन पर्व भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ये पर्व भाई-बहन के आपसी प्रेम और स्नेह को दर्शाता है। साथ ही ये पर्व हमारी भारतीय संस्कृति का भी प्रतीक है जिसे हम भारतीय हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उन्होंने भाईदूज के पावन अवसर पर सभी की सुख शांति की दुआ की।