देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रशासन इन दिनों सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। इसी के चलते नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा जोरों से चल रहा है। नगर निगम प्रशासन के चलते शहर के व्यस्ततम कहे जाने वाले कांवली रोड पर निगम का बुलडोजर शनिवार को कहर बरपाता नजर आया।
क्षेत्र में सड़क किनारे झूलते हुए अवैध होर्डिंग, दुकानदारों द्वारा कब्जाई हुई फुटपाथ एवं अवैध रूप से घिरे हुए स्थानों को चिन्हित कर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय दुकानदारों की तीखी नोकझोंक भी हुई किंतु भारी बंदोबस्त के साथ आई टीम के सामने स्थानीय व्यवसायियों की एक न चली और निगम का बुलडोजर अतिक्रमण ध्वस्त करता चला गया। इस दौरान कांवली रोड पर यातायात पूर्णतया बाधित नजर आया बस