मुंबई। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने कहा है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दर्शकों ने पिछली फिल्मों में उनके अभिनय को पसंद किया। लेकिन उनका यह भी मानना है कि अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है। कीर्ति (34) हाल ही में ‘‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’’ और अमेजन प्राइम वीडियो की वेब श्रृंखला ‘‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’’ में दिखाई दी।
कीर्ति ने कहा कि अगर आप प्रतिभाशाली और मेहनती हैं तो आप हमेशा कामयाब होंगे। यह न सिर्फ हमारी इंडस्ट्री पर लागू होता है, बल्कि ऐसा हर जगह है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में छोटी-छोटी चीजें पानी के लिए वाकई में कड़ी मेहनत की है लेकिन अभी लंबा सफर तय करना है। मुझे जिस तरह की भूमिकाएं मिल रही है उससे मैं संतुष्ट हूं।
पिछली कुछ फिल्मों में गंभीर भूमिकाओं में हाथ आजमाने के बाद कीर्ति ने कहा कि अब वह हल्के-फुल्के अंदाज वाली फिल्में करना चाहती हैं। कीर्ति ने कहा कि 2019 उनके लिए पेशेवर और निजी, दोनों रूप से काफी अच्छा रहा है।
वह अब ‘‘मिशन मंगल’’ फिल्म और इमरान हाशमी के साथ नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘‘बार्ड ऑफ ब्लड’’ में दिखाई देंगी। ‘‘मिशन मंगल’’ अंतरिक्ष पर आधारित भारत की पहली फिल्म बताई जा रही है। इसमें वह विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार और शरमन जोशी के साथ दिखाई देंगी।