नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन का आज छठा दिन है और अनशन के दौरान अन्ना हजारे की तबियत बिगड़ गई। इस दौरान अब तक उनका वजन 5 किलो से ज्यादा गिर चुका है लेकिन उनका जज्बा कम नहीं हुआ है। अन्ना हजारे ने कहा कि मुझे अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं है मैं यहाँ देश के हित के लिए बैठा हूँ और जब तक हमारी मांगों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया जाता मैं अनशन समाप्त नहीं करूंगा।
यह पूछे जाने पर कि इस बार का जनसमर्थन कम इसलिए तो नहीं क्योंकि उन्होंने उन्हीं कार्यकर्ताओं से इसमें सम्मिलित होने के लिए कहा है जो राजनीति में नहीं आएंगे, पर अन्ना ने कहा कि अगर ऐसा है तो सही है। इस वजह से कम से कम हमारे आंदोलन में सिर्फ देशहित की बात सोचने वाले ही शामिल होंगे।
इस बीच अन्ना हजार के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने बातचीत में कहा कि अन्ना के साथ अनशन पर बैठे 11 लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ जाने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि दो दिन से महाराष्ट्र के मंत्री हमारी मांगों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ मध्यस्थता कर रहे थे लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कुमार विश्वास को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा गया है, कार्यकर्ता सुशील भट्ट ने कहा कि अन्ना ने साफ कर दिया है कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को मंच पर जगह नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यहां स्वतःस्फूर्त लोग आ रहे हैं और 29 मार्च को देशभर से बड़ी संख्या में किसान उपस्थित होंगे।