वॉशिंगटन। अमेरिका ने सूडान के सैन्य शासकों से हिंसा नहीं करने और प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत शुरू करने की अपील की। इससे पहले चिकित्सकों ने बताया कि सैन्य कार्रवाई में 108 लोगों की जान जा चुकी है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टगस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका सूडान में प्रदर्शनकारियों पर हुए हालिया हमलों की निंदा करता है।
ओर्टगस ने कहा कि मंत्रालय ने सत्तारूढ़ सैन्य परिषद और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज अर्द्धसैनिक बलों से हिंसा से बचने और “आम लोगों की अगुवाई वाले बदलाव की अपील की ताकि समय पर चुनाव हों और सूडान के लोगों की इच्छा की स्वतंत्र अभिव्यक्ति सामने आए।” उन्होंने कहा कि वरिष्ठ विभागीय अधिकारी क्षेत्र में अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।
हम मिस्र, सऊदी अरब आदि की ओर से आए हालिया बयानों का स्वागत करते हैं जिनमें हिंसा से बचने तथा बातचीत बहाल करने का आह्वान किया गया है। सैन्य शासकों के सबसे बड़े समर्थक रियाद ने पूर्व में ‘‘सूडान के विभिन्न पक्षों के बीच बातचीत’’ बहाल करने के लिए अपील की थी।