हाई रिस्क एरिया से आने वाले सभी लोगों की होगी सैंपलिंग – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

हाई रिस्क एरिया से आने वाले सभी लोगों की होगी सैंपलिंग

सचिवालय में कोरोना बचाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग करने और सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कोविड अस्पतालों के हर बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना मृत्यु दर न बढ़ने देने और गंभीर मरीजों की निगरानी का जिम्मा सीनियर डॉक्टरों को देने के लिए भी कहा।

बारिश के मौसम को देखते हुए उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने फ्रंट लाईन वर्कर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने, फेस सील्ड, मास्क एवं अन्य मानकों का पालन करने और कोरोना से निपटने के लिए इंटर डिस्ट्रक्टि कार्डिनेशन बनाने के भी निर्देश दिए। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए जिला अधिकारी दो माह का प्लान तैयार रखें। गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने राज्य के बोर्डर पर नियमित निगरानी की जरूरत बताई।

अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। गलत सूचनाओं का तत्काल खंडन भी किया जाए। उन्होंने इंटेलीजेंस, एलआईयू एवं सूचना विभाग को इस पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए।

गलत सूचना देने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य में आने या बाहर जाने के दौरान गलत सूचना देने या जानकारी छिपाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की भली भांति जांच के साथ ही सर्विलांस भी किया जाए ताकि संक्रमित व्यक्ति से दूसरों में संक्रमण न फैल पाए।

हाई रिस्क एरिया से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई रिस्क एरिया से आने वाले सभी लोगों की अनिवार्य सैंपलिंग की जाए। औद्योगिक संस्थानों में पूरे सुरक्षात्मक उपाय किये जाएं। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों में कार्डिनेशन की कमी की शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर को कार्डिनेशन की जिम्मेदारी खुद लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेंटर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और कोरोना से निपटने के लिए धन की कोई कमी न होने देने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *