इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने कहा है कि अगला आम चुनाव ‘एलियन’ की निगरानी में लड़ा जाएगा। पाकिस्तान के पीएम के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें गैर जिम्मेदार बयान देने से दूर रहने की सलाह दी है। अब्बासी का यह बयान दिखाता है कि इस बार आम चुनाव में पारदर्शिता नहीं बरती जाएगी। पाकिस्तान में इस ‘एलियन’ शब्द का पहली बार प्रयोग किया गया है, इससे पहले ‘एंजेल्स’ और ‘अदृश्य बल’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा चुका है। पाकिस्तान में इसी साल जुलाई में आम चुनाव होने हैं।
नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार आइज सादिक के द्वारा आयोजित एक रिसेप्शन समारोह के दौरान पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में अब्बासी ने कहा, ‘चुनाव एलियंस द्वारा आयोजित किए जाएंगे, लेकिन फिर भी हम (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) इसमें भाग लेंगे।’
अब्बासी ने कहा कि हमारा चुनाव पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसीफ अइस बयान के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पाकिस्तान चुनाव के प्रवक्ता अल्ताफ खान ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 218 के तहत हम चुनाव आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, संविधान और चुनाव अधिनियम 2017 के तहत, ईसीपी (इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान) अपने कानूनी और संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन में पूरी तरह से स्वतंत्र था। पाकिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण पदों पर बैठने वाले लोगों को इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयानों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान केवल खुद की धारणाओं और अफवाहों पर आधारित है। खान ने कहा कि इस प्रकार के बयान केवल संविधान का उपहास उड़ाते हैं।