उत्तराखंड में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट, मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार

उत्तराखंड में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पूरे प्रदेश में मॉनसून जोर पकड़ सकता है। नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भी भारी बारिश हो सकती है। जबकि, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बरकरार रहेगा। चार और पांच जुलाई को दून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे लेकर में जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले गुरुवार देर रात हुई झमाझम बारिश के बावजूद दून में शुक्रवार को दिनभर उमस ने बेहाल किया। बादलों और धूप की आंख-मिचौनी जारी रही।

देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में शनिवार से मॉनसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बारिश का दौर तेज होने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को सात जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दूसरी ओर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक की ओर जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग ने सात जुलाई तक प्रदेश में कुछ स्थानों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी तूफान के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा है। इसलिए आईआरएस प्रणाली के सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा जाए। मोटर मार्गों के बाधित होने की स्थिति में इन्हें खोलने की व्यवस्था की जाए। पुलिस, चौकियों को भी वायरलेस सेट पर अलर्ट रखा जाए।

आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट रहें विभाग

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्यों को मॉनसून काल में आकाशीय बिजली और आंधी तूफान के प्रति अलर्ट रहने को कहा है। शुक्रवार को एनडीएमए के जनरल अता हसनन ने राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में लोगों को कम समय पर बिजली गिरने या तूफान संबंधित चेतावनी पहुंचाने और लोगों को बचाव प्रति जागरूक करने को कहा गया। बैठक में राज्य की तरफ से प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन, निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *